गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

अदम गोंडवीका प्रहार

अदम  गोंडवीका प्रहार


अदम गोंडवी की चन्द पंक्तियाँ कितनी सटीक है, जिसके एक-एक शब्द उस व्यस्था पर हथौड़े से प्रहार करती हैं, जहाँ सुख-चैन एक विशेष वर्ग तक सीमित है | कहने को उदारीकरण १९९१ से आया लेकिन यह मूल से अलग ही राग अलापता रहा-

ताला लगा के आप हमारी जबान को |
कैदी न रख सकेंगे जेहन की उड़ान को

बंगले बनेंगे पालतू कुत्ते के वास्ते,
हम आप तरसते ही रहेंगे मकान को |

जब तक रहेंगे सेठों के चेले जमात में,
तब तक खुशी नसीब न होगी किसान को |

घर में गिनेंगे आप तो पंजे से कम नहीं,
दफ्तर में टांगते हैं 'तिकिने निशान को |(धरती की सतह पर)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

बीस साल की सेवा और सामाजिक-शैक्षणिक सरोकार : एक विश्लेषण

बीस साल की सेवा और सामाजिक-शैक्षणिक सरोकार : एक विश्लेषण बेहतरीन पल : चिंतन, चुनौतियाँ, लक्ष्य एवं समाधान  (सरकारी सेवा के बीस साल) मनुष्य अ...