राईट टू रिकाल या राईट टू रिजेक्ट
आज एक छात्र ने मुझसे पूछा कि-सर मतदान करते समय एक ही विकल्प क्यों चुना जाता है ? जबकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में चार विकल्प रहते हैं | क्या ऐसा नहीं हो सकता है कि-मतदाताऑ के समक्ष भी चार विकल्प या कम से कम तीन विकल्प हो |
१. वास्तविक प्रत्याशी
२. आभाषी प्रत्यासी
३. धनी-निर्धन प्रत्याशी
४. इनमें से कोई नहीं
हमें तो यह विभाजन उचित प्रतीत होता है | आप क्या सोचते हैं ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें