गुरुवार, 25 जुलाई 2013

क्या एक युग की शुरूआत हुई ..?

क्या नये युग की शुरूआत है ...?

जन्म-पुनर्जन्म लेकर
शिशु-बालक-युवा-प्रौढ़
वृद्ध बनकर मनाता रहा-
रजत जयंती-स्वर्ण जयंती
क्या एक युग की शुरूआत हुई ..?

कार्य करने की क्षमता में
होने लगा परिष्कार शनैः-शनैः
निविदा - निविदा - टेंडर - वेंडर
गुजरने लगी है नव उन्मेष में

क्या एक युग की शुरूआत हुई ..?


धूल-धूसरित बच्चों को भी
मिलने लगी सुगंध शनैः-शनैः
दौड़ते-दौड़ते..हाँफते-कांपते-कंपकपाते
होठों पर खींच गयी नयी लाली
क्या एक युग की शुरूआत हुई ..?

घूरहू-कतवारू ने भी ली अंगडाई
चमक बिखेरे बतीसी देख उनकी
गयी बिकाय जीर्ण-शीर्ण कामधेनु
होने लगे संतुष्ट वे कहने लगे पुकार
क्या एक युग की शुरूआत हुई ..?

डॉ. मनजीत सिंह

24/07/13

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

बीस साल की सेवा और सामाजिक-शैक्षणिक सरोकार : एक विश्लेषण

बीस साल की सेवा और सामाजिक-शैक्षणिक सरोकार : एक विश्लेषण बेहतरीन पल : चिंतन, चुनौतियाँ, लक्ष्य एवं समाधान  (सरकारी सेवा के बीस साल) मनुष्य अ...