सोमवार, 15 अप्रैल 2013

विद्या-अविद्या

विद्या-अविद्या


      1
ब्रम्ह की छाया
अविद्या बनी माया
कलक दर कलंक लेकर
घूमती रही लघु काया|
विद्या-रूपिणी मल्लिका
नहीं बन पायी माया
शंकर ने अस्त्र निकला
उपनिषद की पडी छाया |
अहं ब्रम्हास्मि के सूत्र से
बने अद्वैत की ज्वाला से
रामानुज ने निकाली नयी धारा
आत्मा-परमात्मा दो हुए
राम-कृष्ण की महिमा जगाकर
भक्ति में सराबोर हुए ||

१५ अप्रैल १३

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

बीस साल की सेवा और सामाजिक-शैक्षणिक सरोकार : एक विश्लेषण

बीस साल की सेवा और सामाजिक-शैक्षणिक सरोकार : एक विश्लेषण बेहतरीन पल : चिंतन, चुनौतियाँ, लक्ष्य एवं समाधान  (सरकारी सेवा के बीस साल) मनुष्य अ...