कैमरे के सामने
दिन के उजाले में
कैमरा भी शर्मा जाता है
फ्लैश चमक गया तो ठीक
अन्यथा
प्रकाश की गुंजाईश नहीं |
भौहें ताने काली अंधेरी रात में
उन्नयन होकर वह
एकटक ताकता रहा-
कहीं ऐसा न हो कि
काल के आगोश में
दोमुहा चरित्र उतार
एक प्रतिबिम्ब धुँधली सी लेकर
ऐसा चित्र सामने आये
छाया-प्रतिछाया के संघर्ष में
अनवरत सुघर बनाने का प्रयास
उसे बंधनमुक्त करके भी
उसी दूधिया धारा में बहने को उतारू
बहता चला गया |
उस अनंत आकाश की ओर
जहाँ नील वर्ण की असीमित आभा दिखे
समुद्र के उस छोर को भी
कैमरे में कैद करने के चक्कर में
स्वर्ग की वजाय नरक कुंड में भी
यमलोक का एहसास दिलाता
कैमरे के सामने आता |
०१ अप्रैल १३ को
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें