सोमवार, 6 जनवरी 2014

नहीं हुआ न्याय !!



नहीं हुआ न्याय !!


बाबा की बगिया में
आम-अमरुद-महुआ पर
बेर का पेड़ भारी होकर
अपनी कटीली झाडियों से
करता रहता है रखवाली ||

बरसों बीत गए
बाँस की मचान पर
गुदड़ी में लिपटे मटमैले
बिस्तर भी जवाब देकर
साथ छोड़ने को नहीं तैयार ||

रात रानी की सुगंध भी
फींकी सुगंध बिखेरकर
चिढाती रही चाँदनी रात
पपीहा की आवाज से अब
संगम का कहाँ हुआ एहसास ||

ललमुनिया भी सुध खोकर
बाजरे की लिटी को गेहूँ समझ
अब पकाती रही मीठे पकवान
नून-तेल-मिर्ची की त्रिवेणी पर
रोटी संग कहाँ हुआ स्नान ||

पिरामिड के ऊपर बैठ
यमराज के दूत को सपने में देख
स्वर्ग में जगह आरक्षित करने की
बढ़ीं लालसा औ याद आया गोदान
अंत समय तक नहीं हुआ न्याय ||

डॉ. मनजीत सिंह 

06/01/14

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

बीस साल की सेवा और सामाजिक-शैक्षणिक सरोकार : एक विश्लेषण

बीस साल की सेवा और सामाजिक-शैक्षणिक सरोकार : एक विश्लेषण बेहतरीन पल : चिंतन, चुनौतियाँ, लक्ष्य एवं समाधान  (सरकारी सेवा के बीस साल) मनुष्य अ...