बुधवार, 5 जून 2019

काली अंधेरी रात

काली अंधेरी रात


काली अंधेरी रात
प्रकृति के आईने में
आम का पेड़
मौन होकर
याद दिलाता रहता
बार-बार
उस सामाजिक परिवर्तन को
जो हो रहा है
हर पल, क्षण-क्षण
एहसास कराता मैदान में
रेगिस्तान सरीखे
कैक्टस का...
काँटे चूभते रहने पर भी
अनजान दुनिया बेखबर
राग अलापती..अपना

......5-6 जून19.......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

बीस साल की सेवा और सामाजिक-शैक्षणिक सरोकार : एक विश्लेषण

बीस साल की सेवा और सामाजिक-शैक्षणिक सरोकार : एक विश्लेषण बेहतरीन पल : चिंतन, चुनौतियाँ, लक्ष्य एवं समाधान  (सरकारी सेवा के बीस साल) मनुष्य अ...