हासिये पर जीवन
बहुत कीमती है
वह जो कभी हासिये पर रहकर
केन्द्र में आने को बैचैन,
भूख से कुलबुलाता पेट
सूखी अतडी से त्रस्त होकर
राह चलता मुसाफिर भी
दांत दिखाता उसे बुलाता,
जब कभी उनके मोल को
चाहने वाले भी नहीं देखते
सुन्न होकर सिर झुका लेते
बहुत कहने पर भी वह
न कभी आगे आते
जब वह अंदर ही अंदर
मुस्काते तो
अच्छे-अच्छे
परास्त हो जाते|
२४ दिसंबर २०१२
बहुत कीमती है
वह जो कभी हासिये पर रहकर
केन्द्र में आने को बैचैन,
भूख से कुलबुलाता पेट
सूखी अतडी से त्रस्त होकर
राह चलता मुसाफिर भी
दांत दिखाता उसे बुलाता,
जब कभी उनके मोल को
चाहने वाले भी नहीं देखते
सुन्न होकर सिर झुका लेते
बहुत कहने पर भी वह
न कभी आगे आते
जब वह अंदर ही अंदर
मुस्काते तो
अच्छे-अच्छे
परास्त हो जाते|
२४ दिसंबर २०१२
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें