गुरुवार, 25 जुलाई 2013

राजनीति की गणित

राजनीति की गणित


जोड़ और तोड़ की राजनीति
गणितीय विधि पर भारी पड़ रही
आर्यभट्ट-भास्कर-रामानुज को
ठेंगा दिखाकर नेता-राजनेता को
चिढ़ा रही है........................!
जोड़कर बनता राजमहल नोटों का
ईंट-सीमेंट-सरिया-स्टील-लकड़ी
मिलकर पानी की जगह खून से
लथपथ जनता की आह सुना रहें |
तोड़ने से भी नहीं टूटता इनका जोड़
यही तो वे आजन्म निभा रहें हैं ||

डॉ. मनजीत सिंह

24/07/13

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

बीस साल की सेवा और सामाजिक-शैक्षणिक सरोकार : एक विश्लेषण

बीस साल की सेवा और सामाजिक-शैक्षणिक सरोकार : एक विश्लेषण बेहतरीन पल : चिंतन, चुनौतियाँ, लक्ष्य एवं समाधान  (सरकारी सेवा के बीस साल) मनुष्य अ...